मधेपुरा, दिसम्बर 6 -- आलमनगर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के महदीपुर में गुरुवार की रात घर में सो रहे एक युवक की अचानक आग लगने के कारण जलकर मौत होने से गांव में अफरा- तफरी मच गयी। हादसे की खबर से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। भीषण आग की चपेट में आने से घर के आगे ट्रैक्टर में लोड धान की बोरियां भी जलकर राख हो गयी। बताया गया कि बिषपट्टी पंचायत के महदीपुर वार्ड 13 में घर के अंदर आग में जलकर मौत का शिकार बना युवक रमन कुमार साह (24) अकेले रह रहा था। परिवार के अन्य सदस्य माता और पिता अपने छोटे पुत्र का इलाज कराने पटना गए थे। बड़ा भाई अपने ननिहाल पुरैनी गया हुआ था। मृतक बीए पास कर घर पर रह कर खेतीबारी करता था। आग लगने से उत्तम लाल, दिलीप कुमार साह आदि के घर भी उसकी चपेट में आ गए। आसपास का घर व घरेलू सामान भी आग में जलकर राख हो गया। आलमनगर और ...