बहराइच, फरवरी 26 -- चपेट में आने से भैंस मरी, दमकल ने आग पर पाया काबू मिहींपुरवा व जरवलरोड क्षेत्र में अज्ञात कारणों से लगी आग मिहींपुरवा/ जरवलरोड,संवाददाता। जिले के थाना क्षेत्रों में बुधवार को अज्ञात कारणों से लगी आग में फूस के 11 घर जल गए। चपेट में आने से एक मवेशी की भी जलकर मौत हुई है। आग बुझाने के दौरान एक युवक भी झुलसा है। जिसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है। दमकल की मदद से ग्रामीणों ने आग पर समय रहते काबू पाया। जिससे अन्य मकान चपेट में आने से बच गए। राजस्व कर्मियों की टीम ने प्रभावित गांव में क्षति का आकलन कर रिपोर्ट एसडीएम को भेजी है। मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गायघाट के मजरा बांग्ला में दोपहर करीब दो बजे अब्दुल अजीज के फूस के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इसके बाद पड़ोस के मोहम्मद आरिफ, मोहनुद्दीन, लड्डन,मुंशी, जुगनी...