बरेली, मई 31 -- खेत खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना के तहत शुक्रवार को डीएम अविनाश सिंह ने 13 किसानों को सहायता राशि के चेक वितरित किए। योजना के तहत एक हेक्टेयर तक फसल के क्षतिग्रस्त होने की दशा में 30000 रुपए का मुआवजा दिया जाता है। 2 हेक्टेयर तक फसल को क्षति पहुंचने पर 40000 और 2 हेक्टेयर से अधिक फसल को आग से नुकसान होने पर 50000 रुपए की सहायता राशि देने का प्रावधान है। किसी एक स्थान में घटित अग्निकांड दुर्घटना में सामूहिक क्षति की धनराशि दो लाख रुपए है। डीएम ने कृष्ण बाबू, वीरपाल, राम प्रसाद, अमर सिंह, रामऔतार, विजय पाल, हेम सिंह, यशपाल सिंह, संजीव कुमार गुप्ता, जयप्रकाश, हर प्रसाद, मोहम्मद अली अंसारी और जायरा बेगम को चेक दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...