मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 30 -- मुजफ्फरनगर। वसुंधरा रेजीडेंसी में अंगीठी से आग लगने का कुछ देर तक मकान में मौजूद मां व उसके दोनों बेटों को पता ही नहीं चला। अचानक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जब तक परिवार के लोग सभंल पाते सिलेंडरों ने आग पकड़ ली। तेज धमाकों के साथ एक के बाद एक दोनों सिलेंडर फट गए। मकान में लगे कांच टूटकर गिर गए। धमकों की आवाज से कॉलोनी दहल गई और लोग सहम गए। जिसे भी पता चला घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। सोमवार शाम 5:15 बजे सुशीला अपने बेटे अमित गौड़ व नितिन गौड़ के साथ मकान की दूसरी मंजिल पर मौजूद थी। अंगीठी से आग लगने पर धुआं उठता देख कॉलोनी के लोग मौके पर पहुंचे। इस बीच एक सिलेंडर तेज धमाके साथ फट गया। इससे बाहर खड़े लोगों में भगदड़ मच गया। लोग हिम्मत कर फिर से मकान की तरफ पहुंचे तो 5 मिनट बाद दूसरा सिलेंडर फट गया। उसके कुछ देर...