बाराबंकी, नवम्बर 30 -- टिकैतनगर। थाना टिकैतनगर अंतर्गत ग्राम बसौगापुर में रविवार की दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग में पांच घर जल गए। इस हादसे में दो मवेशी भी जल गए। ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक अग्निकांड में घरों में रखा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो चुका था। थाना टिकैतनगर अंतर्गत ग्राम बसौगापुर में रविवार दोपहर गांव में अज्ञात कारणों से गांव के रामजस पुत्र सहजराम के घर में आग लग गई। जब तक ग्रामीण आग को बुझाते तब तक आग ने और विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते गांव के देव नारायण, इंदल, अम्बर और दलबहादुर के घर को भी अपने जद में ले लिया। ग्रामीणों ने घण्टे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक उक्त घरों में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। आग में दो मवेशी भी जलकर मर गए। वहीं अग्निकांड...