रामपुर, दिसम्बर 12 -- मंदिर परिसर के पास बनी झोपड़ी में आग लगने से झुलसे युवक की इलाज के दौरान दो महा बाद मौत हो गई।परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।देर शाम तक परिजन मृतक के शव को लेकर घर पहुंचे थे। विदित हो कि बीते तीन अक्टूबर को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम संडोली निवासी महिला आशा ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसका पुत्र ललित रोजाना की भांति गांव स्थित काली माता के मंदिर में पूजा करने जाता था।आरोप था कि मंदिर पर मौजूद गांव निवासी महात्मा वीरेंद्र उसके साथ मारपीट और गाली गलौच किया करता था।आरोप था कि उसका पुत्र मंदिर गया और वहां झोपड़ी में आराम कर रहा था।इसी दौरान मंदिर के बाबा ने पेट्रोल डालकर जान से मारने की नीयत से आग लगा दी थी।जिसमें उसका पुत्र बुरी तरह झुलस गया था।जिसके ब...