बिहारशरीफ, जून 6 -- बेन थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में सिलेंडर फटने से हुआ था हादसा बेहतर इलाज के लिए किया गया था रेफर, इलाज के दौरान गयी जान बेन, निज संवाददाता। बेन थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में बुधवार को रसोई गैस का सिलेंडर फटने से बुजुर्ग दुकानदार दंपती जख्मी हो गये थे। उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया था। शुक्रवार को इलाज के दौरान दोनों ने एक-एक कर दम तोड़ दिया। मृतक 70 वर्षीय विनेशर राम व उनकी पत्नी 65 वर्षीया राधा देवी हैं। शुक्रवार को दोनों का शव गांव लाया गया। शव पहुंचते ही गांव में चीख-पुकार मच गयी। परिजनों की चित्कार से गांव गूंज उठा। ग्रामीणों ने बताया कि देवरिया मोड़ के पास दोनों चाय और लिट्टी की दुकान चलाते थे। बुधवार को चाय बनाते समय रसोई गैस लीक हो गया और सिलेंडर में आग लग गयी। आग ने धीरे-धीरे पूरी दुकान को अपनी ...