दरभंगा, जुलाई 19 -- केवटी। थाना क्षेत्र के एक गांव में आग से झुलसी नाबालिग लड़की की मौत गत शुक्रवार की रात इलाज के दौरान पीएमसीएच में हो गई। मृतका नौवीं कक्षा की छात्रा थी। उसकी उम्र 15 वर्ष थी। घटना के संबंध में मृतका की बड़ी बहन ने बताया कि छात्रा गैस चूल्हे पर नाश्ता बना रही थी। इसी क्रम में गैस सिलेंडर की पाइप से हो रहे रिसाव के कारण आग लग गई। इससे गैस सिलेंडर विस्फोट कर गया। इसमें तान्या बुरी तरह झुलस गई। पहले उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया गया। वहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी। उधर, गांव में चर्चा है कि घर में किसी बात को लेकर छात्रा को डांट-फटकार की गयी थी। इससे नाराज होकर उसने घर के पास स्थित विद्यालय के पीछे गाछी में जाकर शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर खुद से आग लगा ली। इधर, छात्रा का शव शनिवार को ...