मुजफ्फर नगर, मई 17 -- कलेक्ट्रेट में स्थित वरिष्ठ कोषाधिकारी कार्यालय परिसर में शनिवार को गठित समिति की मौजूदगी में 49 करोड़ 15 लाख 20 हजार रुपये के स्टांप पेपर आग में जलाकर नष्ट किए गए। समिति ने स्टांप पेपर जलाने से पूर्व रिकार्ड के लिए सीरियल नंबर से उनका मिलान किया। इसके बाद कोषागार कार्यालय परिसर के खाली स्थान पर डालकर आग के हवाले किया गया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टिकोण से एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौजूद रही। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई है। कलेक्ट्रेट स्थित वरिष्ठ कोषाधिकारी के कक्ष में शनिवार की दोपहर के करीब एक बजे छह सदस्यीय गठित टीम पहुंची। इसमें एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार अध्यक्ष, प्रभारी वरिष्ठ कोषाधिकारी श्रुति गुप्ता, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, सीएफओ अनुराग सिंह, एआइजी स्टांप, सीओ आदि सदस्य कमेटी के सामने...