फरीदाबाद, फरवरी 19 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। अजय नगर पार्ट दो के मोहम्म्द अलीम की हत्या में बेटे ने सभी हदें पार कर दी थी। पिता पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाने के बाद किशोर बेटा कमरा बंद कर, बाहर इस इंतजार में खड़ा रहा कि कब उनकी मौत हो। अलीम की बचाने की गुहार पर भी उसका दिल नहीं पसीजा। करीब दस मिनट की जद्दोजहद के बाद बचाने के लिए जैसे ही पड़ोसी मौके पर पहुंचे, तो उन्हें देखकर किशोर फरार हो गया। बहरहाल, अब पुलिस उसे अभिरक्षा में लेकर जांच में जुटी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मृतक मोहम्मद अलीम के किशोर बेटे के खिलाफ मकान मालिक रियाजुद्दीन की शिकायत पर पल्ला थाना में हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मकान मालिक रियाजुद्दीन ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि मृतक मोहम्मद अलीम उनके मकान के छत पर बने एक कम...