गाजीपुर, अप्रैल 28 -- भांवरकोल,हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के बलुआ तपेशाहपुर पंचायत के वाजिदपुर मौजे में शनिवार की रात आग लगने से आधा दर्जन रिहायशी झापेड़ियां जलकर राख हो गईं। सो रहे परिजन किसी तरह से चिल्लाते हुए जान बचाकर बाहर भागे। घटना में हजारों रुपये का नुकसान हो गया है। जानकारी होते ही भारी संख्या में लोग मौके पर आ गए। घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह से लोग आग पर काबू पाए। मौके पर पहुंचकर लेखपाल ने मामले की रिपोर्ट प्रशाासन को सौंपा। वाजिदपुर मौजे में लोगों का डेरा है। बताया जाता है कि रात्रि में ही जनार्दन कमकर की झोपड़ी में आग पकड़ लिया। इस दौरान परिजन भोजन करने के बाद सो रहे थे। जब सामने आग की लपटों को देखा तो किसी तरह से बाहर जान बचाकर भागे। झोपड़ी में रखा गेहूं, चारपाई ठेला एवं 8 हजार नकदी सहित जलकर स्वाहा हो गया। आग की लपटें...