बस्ती, मार्च 22 -- बस्ती। कोतवाली थानाक्षेत्र के टांगपरा गांव में कच्ची सड़क किनारे बांस का खूंटी में आग लग गई। इस दौरान पास में रखी लकड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं। शुक्रवार की रात लगभग तीन बजे अज्ञात कारणों से बांस की खूंटी और लकड़ियों में आग लग गई। गांव के राकेश के बांस की खूंटी में आग लगने पर मचे शोरगुल से गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। इसके बाद गांव के सभी लोग बाल्टी लेकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे। इसी बीच आग पर काबू नहीं होता देखकर कुछ लोगों ने अग्निशमन विभाग को फोन किया। सूचना मिलने के बाद दमकल की टीम एक गाड़ी लेकर आग बुझाने को पहुंच गई। दमकल की गाड़ी में 400 लीटर पानी था जो कुछ ही देर में खत्म हो गया। लेकिन आग नहीं बुझ सकी। इसके बाद गांव के लोगों ने बोरिंग चलवा कर आग पर काबू पाया। शनिवार की सुबह तक गांव के लोग इंजन के पानी से आग...