उरई, दिसम्बर 28 -- कोंच। मियागंज स्थित मित्तल इंटीरियर्स में लगी आग से नुकसान का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा। उन्होंने फायर बिग्रेड की आग बुझाने में नाकामी को उजागर कर फायर सर्विस की सुविधाओं को आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित किए जाने की मांग उठाई। व्यापार मण्डल अध्यक्ष ने बताया गोदाम में गद्दे, कलर पलंग, पीबीसी पैनल, कबर, फोम समेत पूरा सामान जल गया और व्यापारी को करीब 13 लाख का नुकसान हुआ है। व्यापार मण्डल के प्रांतीय नेता डॉ. दिलीप सेठ ने बताया आग की सूचना के बावजूद फायर बिग्रेड समय पर और प्रभावी ढंग से काबू नहीं पा सकी। अगर भीषण अग्नि काण्ड होता तो नुकसान उच्च स्तर तक पहुंच जाता। हरिओम बाजपेई, विनोद सैनी,आलोक त्रिपाठी, संजय लोहिया, बृजेंद्र सिंह राजावत रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...