बगहा, अक्टूबर 14 -- मझौलिया, एक प्रतिनिधि।अग्निशमन दस्ता मझौलिया का पुलिसकर्मी अविनाश कुमार जान की बाजी लगाकर अगलगी के दौरान एक एक कर तीन कुकिंग गैस सिलिंडर को दुकानों से बाहर निकाला।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उसने बड़ी निडरता के साथ आग बुझाने में अपनी सक्रियता दिखाई।अगर उसने अन्य सिलिंडरों को बाहर नही निकालता तो निश्चित रूप से जान माल की क्षति हो जाती।आग की लपटें इतनी तेज थी कि कोई वहाँ जाने का हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था, वैसे में पुलिस जवान ने पूरी दिलेरी का परिचय दिया।इस दौरान उसका हथेली तो जला ही उसके कान से खून भी निकला।सीएचसी के चिकित्सकों ने फर्स्ट एड के बाद बेतिया जीएमसीएच भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...