सासाराम, अप्रैल 24 -- राजपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र की कपसिया गांव की बधार में आग लगने की सूचना पर आग बुझाने पहुंचा अग्निशामक दल हादसे का शिकार हो गया। आग बुझाने के क्रम में वाहन खुद आग की लपटों में घिर गया। गुरुवार को हुए इस घटनाक्रम में वाहन का अगला हिस्सा जल गया। हालांकि चालक और दल के सदस्य सुरक्षित बच निकले। प्रभारी थानाध्यक्ष तनिक कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने दोपहर में आग लगने की सूचना दी। इस पर तुरंत चालक संजय की टीम को मौके पर भेजा गया। मगर डंठल के सूखे आग हवा के कारण तेजी से फैल रहे थे। अग्निशामकों ने एक तरफ से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन दूसरी ओर से लपटें वाहन तक पहुंच गईं। कुछ ही मिनटों में वाहन का अगला भाग जलने लगा। बताया कि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने अग्निशामक दल को सुरक्षित निकालने में मदद की। हादसे के बाद दूसरा...