बगहा, अगस्त 15 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। पश्चिमी करगहिया में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग बुझाने के दौरान गले तार के संपर्क में आने से मुन्ना यादव (45) की मौत हो गई। घटना बुधवार की देर रात 12 बजे की है। परिजनों ने गुरुवार की सुबह शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मुन्ना यादव दूध बेचकर परिवार का भरण पोषण करता था। परिजनों ने बताया कि पश्चिमी करगहिया में दो-तीन भाग में बंटा मुन्ना यादव का घर है। घर के एक भाग में फूस की झोपड़ी और दूसरे भाग में एस्बेस्टस का शेड है। बुधवार की रात खाना खाने के बाद परिवार के सभी लोग अलग-अलग जगहों पर सोए थे। अचानक रात करीब 12 बजे फूस की झोपड़ी से आग की लपटे निकलने लगी। आग की लपटें निकलते देख घर के लोगों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे। आग बुझने के बाद लोग घर में घुसे तो देखा कि आग के कार...