लोहरदगा, जुलाई 28 -- लोहरदगा, संवाददाता। बलदेव साहू कालेज, लोहरदगा में सोमवार को मॉक ड्रिल सत्र का आयोजन अग्निशमन विधि पर किया गया। सत्र का संचालन फायर अधिकारी रामाधार मुंडा और उनके सहयोगी मनीष कुमार शर्मा, गोपी यादव, सुरेश कुमार वर्मा ने किया। उपस्थित लगभग 70 छात्रों को आग बुझाने के विभिन्न तरीकों की जानकारी दी गई। उन्हें आग पर काबू पाने के तरीके दिखाए गए। अधिकारियों ने जोर देकर कहा कि घटना के समय घबराना नहीं चाहिए। बल्कि होशपूर्वक आग बुझाने का प्रयास करना चाहिए। इस सत्र में शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने भी भाग लिया। सदस्यों में डा संजय रविदास, डा रोशन प्रवीण खलखो, अंबिका प्रिया, शेरॉन सुरिन, अर्जुन लकड़ा, अजीत गुप्ता, सरिता कच्छप, राधेश्याम, प्रकाश, मनीष मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...