गाज़ियाबाद, जनवरी 16 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। दमकल विभाग ने आग बुझाने के इंतजाम न होने पर 13 बैंक्वेट हॉल और होटल को नोटिस दिया है। विभाग ने पिछले एक सप्ताह के दौरान होटल, बैंक्वेट और बारात घर आदि ऐसे स्थानों की जांच की, जहां अक्सर भीड़ रहती है। अग्निशमन व्यवस्था की जांच कर खामियां पाए जाने पर उन्हें ठीक करने के निर्देश दिए। शुक्रवार को 13 संस्थानों को नोटिस जारी किए गए हैं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि दमकल विभाग की ओर से आठ जनवरी से 14 जनवरी तक जिले में मॉल, होटल, बैंक्वेट हॉल और मैरिज होम्स में अग्निशमन व्यवस्थाओं की जांच की गई। सीएफओ के अनुसार कुल 36 स्थानों पर जांच की गई, जिनमें से 13 स्थानों पर व्यवस्था में कमियां पाई गईं। इसके चलते उन्हें नोटिस जारी किए गए हैं। इसके साथ ही सभी स्थानों पर कार्यरत कर्मचारियों को अग...