मेरठ, जून 9 -- मेरठ। आवास विकास चौराहे पर शनिवार दोपहर लगी आग की घटना को लेकर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा रविवार को पीड़ितों से मिलने पहुंचे। जिम संचालक सचिन वर्मा और नीचे की दुकान चलाने वाले भानू प्रताप व हरीश मल्होत्रा से बातचीत की। आग से जिम में लाखों रुपये की कीमत का सामान जलने के कारण नष्ट हो गया। 21 से ज्यादा एसी और बाकी सामान भी जल गया। वहीं, भानू ने बताया कि शार्ट सर्किट के कारण अचानक आग लगी थी, जिसके बाद आग बुझाने का प्रयास किया गया था, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। भाजपा नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने इस घटना के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जानकारी देने और पीड़ित व्यापारियों को मुआवजा दिलाने में मदद करने की बात कही। आलोक सिसोदिया, नरेंद्र राष्ट्रवादी, उमेश शारदा, अनिल अग्रवाल आदि मौजूद रहे। ...