प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 7 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। फायर ब्रिगेड की ओर से गर्मी में अग्निकांड से से बचाव, राहत के उद्देश्य से सोमवार को कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी परिसर में फायर मॉकड्रिल किया गया। इसमें घर, कार्यालय स्थल पर लगने वाली आग से बचाव के तरीके बताए गए। रसोईगैस सिलेंडर में आग लगने पर उसे बुझाने का तरीका बताया गया। इस मौके पर मौजूद अपर जिलाधिकारी आदित्य प्रजापति ने उपस्थित लोगों से कहा कि अग्निकांड से सम्बन्धित जो भी प्रशिक्षण यहां पर दिया गया है उसे सभी लोग अपने घर, आसपास के लोगों को अवश्य बताएं। आग बुझाने के जो भी उपकरण हैं उसे घरों में अवश्य रखें। फायरब्रिगेड की टीम में अग्निशमन अधिकारी अतुल त्रिपाठी, आपदा विशेषज्ञ अनुपम शेखर तिवारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...