नवादा, अप्रैल 19 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा अग्निशमन विभाग की टीम ने शुक्रवार को जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में अग्निशमन सेवा सप्ताह के मौके पर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान 13 अलग-अलग ग्रामीण इलाकों में ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर अग्निसुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गयी। इस क्रम में मॉकड्रिल का भी आयोजन कियागया। लोगों को आग पर काबू पाने के तरीके बताये गये और सिलेंडर में आग लगाकर उसे बुझाने की कला का प्रदर्शन किया गया। साथ ही विभिन्न संस्थानों में अग्निशमन उपकरणों का निरीक्षण किया गया एवं आग की प्राथमिक अवस्था में स्वयं आग से बचाव करने के तरीके लोगों को बताये गये। इस दौरान लोगों को पिनफ्लैग लगाया गया और पंपलेट तथा लीफलेट का वितरण किया गया। सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी सोम बहादुर तमांग की मॉनिटरिंग में इन ...