झांसी, अप्रैल 23 -- आग ने मचाई तबाही, किसानों के अरमान जलकर राख झांसी, संवाददाता। समथर, मोंठ थाना क्षेत्रों के ग्राम पंचायतो के मौजों में मंगलवार को आग ने खूब तबाही मचाई। दोनों कस्बों के करीब कई मौजों के खेतों में भीषण आग लग गई। धुआं और लपटों से दूर-दूर का इलाका दहल उठा। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक कई किसानों के अरमान जलकर राख हो चुके थे। वह फूट-फूटकर रो पड़े। खेतों में कटी-पकी रखी फसलें स्वाहा हो चुकी थीं। राजस्व विभाग की टीम ने पहुंचकर आंकलन शुरू कर दिया है। एसडीएम ने जांच के निर्देश दिए हैं। 5 मौजा के कई गांवों में बढ़ती गई आग झांसी (समथर)। समथर थाना क्षेत्रान्तर्गत मौजा चमरा इमली में खेत में भीषण आग लग गई। यहां सूखी-कटी रखी फसलें धू-धूकर जल उठी। धुआं और लपटों से आसपास का इलाका दहल उठा। लोगों ने अपने...