झांसी, अप्रैल 24 -- झांसी (बंगरा), संवाददाता उल्दन थाना क्षेत्रान्तर्गत मगरवारा में बुधवार को आग ने खूब तांड़व किया। पराली से सुलगे खेत एक के बाद एक धू-धूकर जल उठे। धुआं और लपटों से आसपास का इलाका दहल उठा। वहीं हाई टेम्प्रेचर और हीट वेव के मेल ने घी का काम किया। लिहाजा, देर शाम तक आग तीन किमी दूर बंगरा तक फैल गई। इसकी जद कच्चे मकान, भूसा, फसलें, पेड़-पौधे, बाग आकर धू-धूकर जल उठे। एक बड़ी आबादी दहल उठी। फायर ब्रिग्रेड, पुलिस और ग्रामीणों ने देर शाम कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक काफी नुकसान हो चुका था। वहीं एसडीएम ने जांच के निर्देश दिए हैं। बुधवार को मंगलवार में खेतों में कटे पराली में भीषण आग लग गई। धुआं और लपटें उठती देख आसपास के लोग मदद को दौड़े। लेकिन, तब तक आग तेज आगे बढ़ने लगी। लोगों ने जंगल की तरफ रोकने का इशारा क...