बलिया, मई 7 -- बलिया, संवाददाता। पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में बुधवार की शाम को अचानक आग लग गयी। पलक झपकते ही फायर ब्रिगेड के जवानों ने उस पर काबू पा लिया। पास में मौजूद संसाधनों से तैयार स्ट्रेचर पर लादकर घायल को तत्काल एम्बुलेंस तक भी पहुंचाया गया। यह सबकुछ हुआ मॉकड्रिल के दौरान। भारत-पाक सीमा पर तनाव और देश में उपजे हालात के बीच पुलिस लाइन के मैदान में मॉक ड्रिल किया गया। इसमें किसी भी तरह के आपदा आदि से बचाव के तौर-तरीकों के बारे में बताया गया। यह भरोसा भी मिला कि किसी भी हालात से निपटने के लिए हमारी पुलिस, प्रशासन और देश का एक-एक नागरिक तैयार है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में करीब चार बजे मॉकड्रिल शुरू हुई। सबसे पहले अग्निशमन विभाग के जवानों ने आग से बचाव के बारे में जानकारी दी। रसोई गैस सिलेंडर में लगी आग तथा सामान्य ...