कौशाम्बी, अप्रैल 27 -- कोखराज थाना क्षेत्र के बिसारा गांव निवासी विजय कुमार पांडेय ने बताया कि 22 अप्रैल की सुबह भाई राजेंद्र पांडेय से चकरोड को लेकर विवाद हुआ था। उस वक्त मौके पर रहे लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत करा दिया था। आरोप है कि उसी रात भाई ने अपनी पत्नी भानुमती, बेटे अनुपम व शोभित के साथ टीकरडीह गांव स्थित खेत में रखे 350 बोझ गेहूं को आग के हवाले कर दिया। बोझ बांधकर कटाई के बाद मड़ाई के लिए रखा गया था। पीड़ित की तहरीर पर शनिवार को मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...