पाकुड़, अप्रैल 5 -- पाकुड़। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पाकुड़-धुलियान मुख्य सड़क पर चांचकी गांव के निकट आग लगने से सात दुकान जलकर राख हो गया है। आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात सभी दुकानदार अपना-अपना दुकान बंद कर घर चल गए थे। रात तकरीबन एक बजे अचानक माना शेख के चाय दुकान में आग लग गया। आग की लपटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते एक-एक कर सभी दुकान जल गया। दुकान आसमाउल शेख का टायर दुकान, सेलीम शेख का ऑफिस, नबाब शेख का इंजन दुकान, एक होटल, मेहंदी शेख का टोटो दुकान व मोटरसाइकिल दुकान जलकर राख हो गया। जबतक लोग कुछ समझ पाते तबतक सारा सामान जलकर नष्ट हो गया है। होटल में दो युवक सो रहे, आग की हल्ला सुनकर दोनों युवक बाहर निकल गया। जिससे दोनों युवक बच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...