मुरादाबाद, अक्टूबर 18 -- रोशनी और खुशियों भरे त्योहार पर आग लगने की घटनाएं घटने का अंदेशा भी बढ़ गया है। इसी को देखते हुए शहर के सभी प्रमुख अस्पतालों में आग के खतरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। आपातकालीन चिकित्सा इंतजामों को अलर्ट किया गया है। मुरादाबाद के मंडलीय जिला अस्पताल समेत सभी सरकारी व प्रमुख निजी अस्पतालों को हाई अलर्ट कर दिया है। मंडलीय जिला अस्पताल में इमरजेंसी के साथ ही दस बेड के बर्न वार्ड में चिकित्सा इंतजामों को विशेष रूप से दुरुस्त किए जाने पर फोकस किया है। आपातकालीन सेवा में ड्यूटी दे रहे चीफ फार्मासिस्ट हेमंत चौधरी ने बताया कि दिवाली को लेकर चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी इस प्रकार से लगाई गई है कि आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं चौबीसों घंटे उपलब्ध हो सकें। अस्पताल के बर्न वार्ड में चिकित्सा इंतजामों को चाक-चौबंद किया गय...