श्रावस्ती, मई 3 -- श्रावस्ती, संवाददाता। जिला अस्पताल में आग की सूचना से लोगों में हड़कम्प मच गया। मौके पर चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने आग पर काबू पाया। यह सब आग से बचाव के लिए आयोजित मॉक ड्रिल में हुआ। जिला अस्पताल भिनगा में शनिवार को अग्निशमन अधिकारी संजय जायसवाल ने टीम के साथ अग्नि सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया। जिसमें आग से बचाव व आग लगने के दौरान की जाने वाली पहली कार्रवाई के लिए चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया। जिन्हें आग लगने के दौरान अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग करने का तरीका बताया गया। इसके बाद डेमो के लिए अग्निकांड की घटना को दर्शाया गया। जिसमें आग लगने की सूचना पर लोगों में अफरा तफरी मच गई। स्वास्थ्य कर्मियों ने सूझबूझ के साथ आग पर काबू पाया। अग्निशमन अधिकारी संजय जायसवाल ने कहा कि किसी भ...