नई दिल्ली, फरवरी 14 -- सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। ब्राजील के इस वीडियो में एक महिला का स्मार्टफोन उसके बैक पॉकेट में आग की लपटों में घिरा नजर आ रहा है। आइए आपको इस वीडियो के बारे में बताते हैं और समझते हैं कि फोन में आग लगने की घटनाएं क्यों और कब हो सकती हैं। साथ ही आपको भी कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके। हैरान कर देने वाला मामला ब्राजील के एनापोलिस का है, जहां शॉपिंग करने गई महिला के जीन्स की पिछली जेब में रखा फोन अचानक फट गया। फोन में हुए ब्लास्ट के बाद वह फौरन आग की लपटों में घिर गया और यह पूरा वाकया शॉपिंग सेंटर में लगे CCTV कैमरा में रिकॉर्ड हो गया। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि महिला को इसके बाद सेकेंड और थर्ड-डिग्री बर्न्स के चलते हॉस्पिटल में एडमिट करवा...