देवघर, अगस्त 28 -- देवघर, प्रतिनिधि । नगर थाना क्षेत्र के आजाद चौक स्थित फैशन वर्ल्ड नामक प्रसिद्ध कपड़े की दुकान में बुधवार की मध्य रात्रि अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरा इलाका दहशत में आ गया। इस हादसे में करीब 2 करोड़ 80 लाख रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात लगभग 12 बजे के आसपास दुकान से धुआं निकलता दिखा, जिससे स्थानीय लोग सतर्क हो गए। तुरंत ही इस घटना की सूचना दुकान मालिक ऋतुराज जायसवाल को दी गई। वह मौके पर पहुंचे और स्थिति को गंभीर देखते हुए अग्निशमन विभाग को जानकारी दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन पदाधिकारी गोपाल प्रसाद यादव के नेतृत्व में दमकल की टीम घटनास्थल पर पहुंची। आग इतनी भयंकर थी कि उसे काबू में लाने में पूरे तीन घंटे का समय लग गया। दमकलकर्मियों को दुकान...