गंगापार, मई 17 -- काफी दिनों से खराब चल रहा उमापुर गांव का ट्रांसफॉर्मर अचानक आग की लपटों के साथ फुंक गया। ग्रामीणों ने ऑनलाइन शिकायत कर ट्रांसफॉर्मर बदले जाने की मांग की है। मांडारोड विद्युत उपकेंद्र से संबंधित उमापुर कला गांव का 63 केबीए के टांसफॉर्मर से कई दिनों से धुआं निकल रहा था। शुक्रवार शाम आग की लपटें निकलने लगी और ट्रांसफॉर्मर जल गया। इस ट्रांसफॉर्मर से गांव के सैकड़ों उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति होती है। भीषण गर्मी, तपन और लग्न, बारात के समय अचानक ट्रांसफॉर्मर ध्वस्त होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। गांव का हर वर्ग प्रभावित और परेशान है। ग्रामीणों ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने के अलावा विभागीय स्थानीय अधिकारियों को भी जानकारी देकर ध्वस्त ट्रांसफार्मर अविलंब ठीक कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...