जहानाबाद, जनवरी 24 -- घायल छात्र का शरीर 25 से 30 फीसदी जलने का अनुमान स्कूल के क्लास रूप में रखे थिनर में बच्चों ने लगा दी आग अरवल निज संवाददाता। सदर प्रखंड के इटवा बीआरसी भवन में संचालित मध्य विद्यालय सुखी बीघा स्कूल में शनिवार को आग की चपेट में आने से वर्ग छह के एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र धर्मवीर कुमार को आननफानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार छात्र के 25 से 30 फीसदी जलने का अनुमान है। मिली जानकारी के अनुसार बीआरसी में वॉल पेंटिंग के लिए रूक में थिनर रखा हुआ था। लेकिन किसी बच्चे ने खेलने के क्रम में थिनर के डिब्बा में सिलाई की तिल्ली जलाकर डाल दिया। इसके आग की चपेट में आकर धर्मवीर कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी हालत में विद्या...