कौशाम्बी, मार्च 4 -- कड़ा धाम के मसवानी टोला मोहल्ले की फूलमती पत्नी स्व. मटरू मौर्य मंगलवार दोपहर खेत गई थी। उसकी दो बेटियां मुख्य सड़क पर स्थित दुकान में थीं। इस दौरान अचानक घर के छप्पर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पड़ोसियों ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, इसके पहले ही छप्पर जलकर राख हो चुका था। उसके नीचे रखा बिस्तर, कपड़ा, अनाज आदि सहित लगभग 60 हजार रुपया कीमत की गृहस्थी भी जल चुकी थी। आग लगने का कारण साफ नहीं है। आरोप है कि सूचना दिए जाने के घंटे भर बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। हल्का लेखपाल ने मौका-मुआयना कर रिपोर्ट एसडीएम को भेज दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...