बुलंदशहर, नवम्बर 8 -- अगौता थाना क्षेत्र के गांव बागवाला में शनिवार शाम धान के पूलों और बोंगों में अचानक आग लग गई। हवा चलने के कारण एक किसान के छप्पर को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे छप्पर के नीचे बंधे 10 पशु भी आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गये और दो पशुओं की मौत हो गई। आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी ने आग पर पानी डालकर काबू पाया। गांव बागवाला निवासी किसान तरीखत पुत्र उम्मेद खां के घेर में भूसा के दो बोंगे और धान के पूले रखे हुए थे। शनिवार शाम को उक्त किसान के रखे धान के पूलों व बोंगो में आग गई। तेज हवा चलने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और छप्पर को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिससे छप्पर के नीचे बंधे उक्त किसान के दस पशु गंभीर रूप से झुलस गये। जिनमें दो पशुओं की मौत हो गई। झुलसे पशुओं में एक गाय और बछड़...