देवरिया, नवम्बर 10 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के चकिया गांव में शनिवार की देर रात करीब एक बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गांव के बाहर एक झोपड़ी में अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने पास की झोपड़ी और उसमें बधी बकरियों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में गांव निवासी लालमोहर कि दो झोपड़ी व चुन्नी और विजय की झोपड़ी में बंधी दो दर्जन से अधिक बकरियां जल कर मर गईं। ग्रामीणों के अनुसार, आधी रात को पहले लालमोहर की झोपड़ी से धुआं उठता देखा गया। जब तक लोग मौके पर पहुंचे, तब तक आग की लपटें आसमान छूने लगीं। ग्रामीणों ने बाल्टी और डिब्बों से पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बकरियों को बचाया नहीं जा सका। आग की लपटों से पूरी झोपड़ी जलकर राख हो गई। सूचना मिलते ही भाटपाररानी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जा...