बांदा, अप्रैल 22 -- बांदा। संवाददाता गिरवां थानाक्षेत्र गांव शिवहद में चार घरों में आग लग गई, जिससे गृहस्थी जल गई। वहीं, कस्बा बदौसा और फायर ब्रिगेड स्टेशन के बीच महुआ व बबूल के पेड़ों, कल्याणपुर फतेहगंज क्षेत्र के खेतों के पास लगे जंगल में भी आग लग गई। ग्राम शिवहद निवासी भूपेंद्र के कच्चे घर में मंगलवार सुबह नौ बजे आग लग गई। ग्रामीण आननफानन निजी संसाधनों से आग बुझाने में जुट गए। हवा के झोंकों के चलते आग बुझने के बजाए विकराल होती गई। पड़ोस के गुलाब, शिवराज और चंदन के कच्चे मकान को भी अपनी जद में ले लिया। सूचना पर अतर्रा फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले विकराल आग ने चारों परिवार की गृहस्थी जलाकर राख कर दी। दूसरी घटना फायर स्टेशन अतर्रा एवं बदौसा कस्बा के बीच प्रयागराज ढाबा के पास हुई, जहां अचानक महुआ और बबूल के पेड़ों में आग लग गई। फायर ब्र...