कौशाम्बी, अप्रैल 17 -- प्रयागराज-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोही पुल के ऊपर गुरुवार शाम अचानक एक चलती स्कार्पियो आग का गोला बन गई। हादसे में उस पर सवार मामा-भांजे जिंदा जलने से बच गए। उन्होंने कांच तोड़ने के बाद बाहर निकलकर किसी तरह जान बचाई। घटना के चलते हाईवे पर करीब पांच किलोमीटर का लंबा जाम लग गया। इससे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सूचना पाकर पहुंची पुलिस करीब दो घंटे बाद आवागमन सामान्य करवा सकी। प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र के नंदन तालाब निवासी आलोक कुमार मिश्रा गुरुवार को अपने भांजे प्रशांत शुक्ला के साथ किसी काम से मंझनपुर गए थे। शाम को लौटते वक्त रोही पुल के ऊपर पहुंचते ही उनकी चलती स्कार्पियों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना के बाद वाहन के गेट भी लॉक हो गए थे। लिहाजा, उस पर सवार ...