बिजनौर, जून 19 -- थाना मंडावर क्षेत्र के एक गांव में बुधवार सुबह एक चलती कार में आग लग गई। समय रहते मां-बेटे ने कूदकर अपनी जान बचा ली, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। इस दौरान मौके पर भीड़ लग गई, जिसे पुलिस ने हटाया। थाना मंडावर क्षेत्र के गांव चाहड़वाला निवासी भीम पुत्र ऋषिपाल बुधवार सुबह अपनी मां अमलेश देवी को वैगनआर कार से बिजनौर दवाई दिलवाने के लिए जा रहा था। भीम के अनुसार औरंगाबाद शकूरपुर उर्फ गीदड़पुरा गांव के आगे अचानक कार में रखे गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली, जिससे थोड़ी ही देर में कार के अंदर भी आग गई। उसने तेजी दिखाते हुए तत्काल अपनी मां को बाहर धकेला और खुद तेजी से जलती कार से बाहर कूद गया। बताया कि कुछ ही मिनटों में कार धू धू कर जलने लगी। अगर थोड़ी भी देर हो जाती तो कुछ भी हो सकता था। उ...