उरई, दिसम्बर 6 -- एट(उरई)। संवाददाता झांसी कानपुर हाईवे पर पिरौना ओवरब्रिज के पास शनिवार सुबह कैमिकल से भरे टैंकर में आग लग गई और देखते ही देखते टैंकर आग का गोला बन गया। आग की लपटें देख हाईवे पर हड़कंप मच गया और लम्बा जाम लग गया। कई वाहन चालक गाड़ियां छोड़कर दूर भाग गए जबकि टैंकर के चालक व परिचालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर थाना प्रभारी व पिरौना चौकी पुलिस ने दमकल विभाग को बुलाया लेकिन तब तक हाईवे पर जाम लग गया। जब आग पूरी तरह से बुझ गई तब जाकर नेशनल हाईवे का यातायात शुरू हो पाया। गनीमत रही कि टैंकर लीक नहीं हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...