नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- देश के कई राज्यों में गर्मी की स्थिति विकराल होती नजर आ रही है। दिन में लू थपेड़े लोगों को घर के अंदर ही रहने पर मजूबर कर रहे हैं। राजस्थान में धूल भरी आंधियां चल रही हैं, वहीं गुजरात में लू से लोगों का जीना मुहाल हो गया। वहीं दिल्ली, यूपी, पंजाब और हरियाणा जैसे मैदानी इलाकों में सूरज आग बरसा रहा है। इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का समाचार है। इसके मद्देनजर आईएमडी ने बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं देश के अलग-अलग राज्यों के मौसम का हाल...राजस्थान-पंजाब में लू का कहर जारी वहीं, पश्चिमी भारत के हालात बिल्कुल अलग हैं। राजस्थान और पंजाब में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बुधवार को पंजाब का पारा 43.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच ...