लखीमपुरखीरी, अप्रैल 8 -- बेहजम ब्लॉक की ग्राम पंचायत कैमाखुर्द के मजरा अम्बहा के अग्नि पीड़ितों को पूर्व विधायक सुनील लाला व उनकी टीम ने गांव पहुंच कर जरूरी राहत सामग्री उपलब्ध कराई है। अम्बहा गांव में छह अप्रैल को अचानक आग लग गई थी। इससे मेवा लाल, सियाराम, लालू प्रसाद, उमाशंकर, प्यारेलाल व विश्वनाथ आदि के मकान पूरी तरह खाक हो गए थे। अग्नि पीड़ित खुले आसमान के नीचे आ गए थे। उनके पास खाने तक के लिए कुछ नहीं बचा था। सोमवार को पूर्व विधायक सुनील लाला, विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र वर्मा वीरू, जितेन्द्र वर्मा आदि ने मौके पर पहुंचकर अग्नि पीड़ितों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...