गढ़वा, अगस्त 6 -- गढ़वा। सोशल वर्कर संस्था के तत्वावधान में शहर के रंका मोड़ स्थित संकट मोचन मंदिर के समीप मंगलवार को भंडारा का आयोजन किया गया। मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मे सीए ऋषभ जायसवाल व उनकी पत्नी निशा जायसवाल के अलावा जेपी व प्रियंका केशरी संस्था के साप्ताहिक भंडारा मे शामिल हुए। मौके पर सीए ऋषभ ने कहा कि शहर में ऐसा सोच रखने वाले सोशल वर्कर संस्था है जो किसी न किसी माध्यम से हर मंगलवार को जरूरतमंदों को भोजन कराता है। सभी ने संस्था के प्रयासों की सराहना की। संस्था का 87वां सप्ताहिक भंडारा सफल रहा। संचालक आकाश केशरी ने कहा कि आगे भी भंडारा निरंतर चलता रहे। उक्त सदस्य शुभम केशरी, अनमोल कश्यप, यश गुप्ता, पीयूष गुप्ता, मानस केशरी, प्रज्ञा, अचिंत्य, रिद्धि जायसवाल, आदित्य जायसवाल, संस्था के मीडिया प्रभारी अंशु कांस्यकार सहित अन्य उ...