फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 27 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। मिशन शक्ति अभियान के बीच अच्छी खबर है। महिलाओं और बेटियों को आगे बढ़ने और उन्हें आत्म निर्भर बनाने के लिए हर स्तर से प्रयास किया जा रहा है। अब उद्यम सखियां समूह की महिलाओं को उद्योगों से जोड़ने का काम करेंगी। जनपद में उद्यम सखियों का चयन किया जा चुका है। इनका चयन बकायदा परीक्षा कराने के बाद किया गया था। महिलाओं को उनके पैरों पर खड़े होने के लिए सरकार हर स्तर पर गंभीरता से काम कर रही है। सरकारी स्तर पर महिला समूहों को रिवल्विंग फंड से लेकर उनके उत्पादों की मार्केटिंग कराने पर भी तेजी से प्रयास कर रही है। पिछले समय में स्वदेशी मेले का आयोजन भी इसी कड़ी का हिस्सा था जिसमें महिला समूह को विशेष रूप से प्रोत्साहित करने का काम किया गया जिससे कि उनके उत्पादों की मार्केटिंग हो सके। महिला समूहों क...