रांची, जून 30 -- अगर आप झारखंड-बिहार बॉर्डर पर सफर कर रहे हैं, तो एक पेट्रोल पंप मालिक ने आपके लिए ऐसा जुगाड़ लगाया है कि आपकी जेब हल्की होने से बच जाएगी। जी हां, झारखंड के एक पेट्रोल पंप मालिक ने बिहार में पेट्रोल के 8 रुपये महंगे होने का फायदा उठाते हुए एक ऐसा बोर्ड लगा दिया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बोर्ड पर लिखा है- "आगे बिहार में पेट्रोल 8 रुपये महंगा है, यह झारखंड का आखिरी पंप है, इसका लाभ उठाएं!" तस्वीर में साफ दिख रहा है कि पंप के बाहर लगे इस बोर्ड पर ग्राहकों को आकर्षित करने का शानदार तरीका अपनाया गया है। बोर्ड पर लाल तीर के साथ लिखा गया, "इसका लाभ उठाएं!" और नीचे छोटे-छोटे अक्षरों में "निवेदक: झारखंड फ्यूल स्टेशन"। यह तस्वीर ट्विटर पर मनीष कश्यप नाम के यूजर ने शेयर की, जो अब वायरल हो चुकी है। आगे बिहार में डबल इं...