पीलीभीत, अक्टूबर 27 -- गजरौला के वन्यजीव क्षेत्र को छोड़ कर नेपाल के हाथी अब जहानाबाद क्षेत्र में आ गए है। यहां उनके गुजरने से किसानों की फसल तहस नहस हुई है। इसके बारे में सामाजिक वानिकी और पीटीआर के जिम्मेदारों को सूचित कर दिया गया है। दहशत में आए ग्रामीणों ने हाथियों को खदेड़ने का भी प्रयास किया। जहानाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव उझैनिया में हाथियों के आ जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दोनों नेपाल के हाथी किसानों की गन्ने की फसल नष्ट कर रहे हैं। सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। टीम ने हाथियों को भागने का प्रयास किया। पर हाथी गांव के दरियाव सिंह के गन्ने के खेत में दाखिल हो गए। बीती रात किसी समय जहानाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव उझैनिया के खेतों में दो हाथी आ गए। सुबह जब किसान अपने खेतों की तरफ गए। तब हाथियों को देखकर सकते ...