सिमडेगा, जुलाई 17 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। एसडीओ प्रकाश रंजन ज्ञानीने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिये कड़ी मेहनत और अनुशासन जरूरी है। हमेशा गुरुजनों और अभिभावकों का आदर करें। एसडीओ बुधवार को पार्वती शर्मा इंटर महिला कॉलेज में बुधवार को आयोजित नव नामांकित छात्राओं के स्वागत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में बोल रहे थे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सीओ मो इम्तियाज अहमद उपस्थित थे। अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। वहीं सभी नव नामांकित छात्राओं के माथे पर तिलक चंदन लगाते हुए बुके भेंट किया गया। सीओ ने कहा कि मन को केन्द्रित करते हुए दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ें। अपने किस्मत के भरोसे न रहें। कड़ी मेहनत एवं सच्ची ईमानदारी से मेहनत क अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। क...