हापुड़, अगस्त 20 -- नेशनल हाईवे पर गांव अल्लाबख्शपुर में मंगलवार सुबह को आगे जा रहे ट्रक में तेज रफ्तार कार पीछे से घुस गई। जिसमें चालक की मौत हो गई, वहीं, साथी घायल हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह को मुरादाबाद के टांडा निवासी फिरोज (35) अपने साथी के साथ दिल्ली से कार में सवार होकर टांडा जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार गढ़ में नेशनल हाईवे पर गांव अल्लाबख्शपुर के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर आगे जा रहे ट्रक में घुस गई। कार चला रहे फिरोज की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घायल साथी को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है। वहीं, शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। पुलिस ...