कन्नौज, जून 1 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार रात तेज रफ्तार ट्रक आगे चल रहे दूसरे ट्रक में पीछे से जा घुसा। हादसे में ट्रक चालक जहां गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं उसके साथी की मौत हो गई। पुलिस ने घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुलंद शहर के गुलावटी थाना क्षेत्र अंतर्गत चिड़ावा गांव निवासी ट्रक चालक शहजाद (26) पुत्र पप्पू अपने साथी बुलंद शहर के जांगीराबाद थाना अंतर्गत शीत नगला गांव निवासी अरमान (18) पुत्र नइमुद्दीन के साथ आगरा से लखनऊ जा रहा था। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर जब वह किलोमीटर 193 पर पहुंचे, तभी रात करीब 1 बजे उनका तेज रफ्तार ट्रक आगे चल रहे दूसरे ट्रक में पीछे से जा घुसा। हादसे में अरमान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शह...