पीलीभीत, जून 15 -- गजरौला के पास पीलीभीत में माला मोड पर सुबह हादसा हो गया। कटना पुल के पास पंजाब के अमृतसर से पलिया जा रही सवारी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। आगे जा रहे ट्रक में बस ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। नेशनल हाईवे 730 पर हुए हादसे में बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित रहे। जबकि इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। दूसरी बस से यात्रियों को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...