घाटशिला, सितम्बर 27 -- बहरागोड़ा।बरसोल थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर चौक के समीप एनएच 49 पर शनिवार की शाम एक ट्रक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। बताया गया की उक्त ट्रक संख्या डब्ल्यू बी 13 6412 कोलकाता से सामान लेकर जमशेदपुर की ओर जा रहा था उसी दरम्यान दूसरे ट्रक से ओवरटेक करने के दौरान जगन्नाथपुर चौक में अनियंत्रित होकर बेरियर से टक्कर मारते हुए डिवाइडर पर चढ़ा दिया।इससे ट्रैक के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर बरसोल पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर ट्रक को थाना में लाकर रखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...